Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपा: डॉक्टर ने महिला का घोंटा गला... नौकरी से निकाले जाने पर...

              जांजगीर-चांपा: डॉक्टर ने महिला का घोंटा गला… नौकरी से निकाले जाने पर विवाद कर रही थी, गुस्से में आकर आरोपी ने कर दी हत्या

              जांजगीर-चांपा: जिले में चंद्रा क्लीनिक में पूर्व में काम करने वाली महिला कन्या चौहान की लाश उसी क्लीनिक में मिली है। शिवरीनारायण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर जितेंद्र चंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला शिवरीनारायण थाने इलाके का है।

              जानकारी के अनुसार मृतका कन्या चौहान (40 साल) सोमवार की दोपहर करीबन 1 बजे अपने घर भोगहापारा से निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजन कन्या की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि कन्या चौहान चंद्रा क्लीनिक गई हुई है, जहां वह पहले काम करती थी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतका कन्या चौहान मृत हालत में बेड पर पड़ी हुई मिली। ​​​​​​

              डॉक्टर ने 2 महीने पहले मृतका को काम से निकाल दिया था।

              डॉक्टर ने 2 महीने पहले मृतका को काम से निकाल दिया था।

              नशे में क्लीनिक आई थी महिला

              पुलिस की पूछताछ में डॉ. जितेंद्र चंद्रा ने बताया कि कन्या चौहान शराब पीने की आदि थी। हमेशा नशे में क्लीनिक आया करती थी। इससे परेशान होकर 2 महीने पहले उसे काम से निकाल दिया था। नौकरी से निकाले जाने के बाद वह सोमवार की दोपहर फिर क्लीनिक पहुंची, जहां डॉक्टर से वाद-विवाद करने लगी। गुस्से में आकर डॉक्टर ने गला दबाकर मार डाला।

              आरोपी डॉ. जितेंद्र चंद्रा को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

              आरोपी डॉ. जितेंद्र चंद्रा को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

              गला घोंटकर महिला को उतारा मौत के घाट

              शिवरीनारायण थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। इस पर डॉक्टर जितेंद्र चंद्रा को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। डॉ. चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular