Tuesday, September 16, 2025

जांजगीर चांपा: शिक्षक के सूने मकान में चोरों का धावा, दरवाजे की कुंडी तोड़कर 5 लाख रुपए के जेवर और नगदी ले उड़े

जांजगीर चांपा: जिले में एक शिक्षक के घर से चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 12 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। घटना वार्ड नंबर 18 केनाल सिटी के पास की है, जहां चोरों ने घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

शिक्षक नंद कुमार कश्यप और उनकी पत्नी अनुराधा गुरुवार सुबह 10 बजे नैला स्थित ससुराल गए थे। जब वे शुक्रवार सुबह 9 बजे घर लौटे, तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली और घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से सोने का हार, अन्य जेवरात और नगदी गायब थी।

जांजगीर चांपा जिले में शिक्षक नंद कुमार कश्यप के यहां चोरी

जांजगीर चांपा जिले में शिक्षक नंद कुमार कश्यप के यहां चोरी

सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम से फिंगरप्रिंट लिए और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली। घर में लगे CCTV कैमरे बंद होने के कारण कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास के दुकानों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 12 हजार रुपए नगद की चोरी

5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 12 हजार रुपए नगद की चोरी

शिक्षक नंद कुमार कश्यप ने बताया कि नैला में अपने ससुराल पत्नी अनुराधा कश्यप के साथ गुरुवार की सुबह करीबन 10 बजे गए हुए थे और रात को वही रुके हुए थे। घर के सभी दरवाजे में तला लगा हुआ था सीसीटीवी कैमरे भी लगा हुआ था। शुक्रवार की सुबह करीबन 9 बजे नैला से अपने घर पहुंचे, घर के सामने का दरवाजे में लगा कुंडी टूटा हुआ था। घर के अंदर समान पूरे कमरे में बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे सोने का हार, अन्य सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम 12 हजार रुपए की चोरी हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : सोलर पैनल स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories