Wednesday, October 8, 2025

Janjgir-Champa : बाइक की ठोकर से महिला की मौत, खेत से काम कर लौट रही थी, सड़क पार करते समय हुआ हादसा

जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम एक महिला की बाइक की ठोकर से मौत हो गई। महिला परसाही नाला मंदिर के पास खेत से काम खत्म कर घर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों नाबालिग है। हादसे में जख्मी हुई महिला की इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पोड़ीदलहा की रहने वाली महिला मीना बाई बघेल (57 साल) रविवार को अपने खेतों में काम करने गई हुई थी। खेत का काम खत्म होने के बाद वह घर के लिए जा रही थी। इस दौरान महिला सड़क किनारे पहुंची और सड़क को पार कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार ने महिला को सामने से जोरदार ठोकर मार दी।

नाबालिग बाइक सवार वापस जा रहे थे गांव

बताया जा रहा है कि बाइक सवार नाबालिग अकलतरा से खाने की टिफिन को छोड़ कर वापस अपने गांव पोड़ीदलहा आ रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण बाइक पर कंट्रोल नहीं कर पाए, जिससे बाइक से ठोकर लगने पर महिला दूर जा गिरी। वहीं बाइक में सवार दोनों नाबालिग भी गिर पड़े जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस ने बाइक किया जब्त

महिला की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल अकलतरा लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला मीना बाई बघेल को मृत घोषित कर दिया है। हादसे की जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की।

अकलतरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाओं को पी.एम. जनमन योजना का मिल रहा लाभ

                                    महिलाओं को मिला स्वरोजगार का अवसररायपुर: राज्य सरकार स्व-सहायता...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत : बिजली बिल अब लगभग शून्य

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories