Thursday, October 9, 2025

Jashpur News : पागल कुत्ते ने काटा तो पीट-पीटकर मार डाला, महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने पहुंचे थे लोग, 5 बच्चे समेत 11 जख्मी; आंख मुंह में आई चोटें

Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर में पागल कुत्ते के काटने से 11 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। गांव में चीख-पुकार मच गई। गुस्साए लोगों ने पागल कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। पूरा मामला कोतबा के सतिघाट धाम का है।

बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कोतबा के सती घाट धाम में जलाभिषेक करने लोग पहुंचे थे, तभी कुत्ते ने हमला कर दिया। पागल कुत्ते ने 5 बच्चों के आंख और मुंह पर हमला किया है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए हैं।

कुत्ते बच्चों को काटकर किया जख्मी।

घायलों को एंटी रेबीज दिया गया

घायलों में सूरज कुंवर, रमेश प्रधान, नितेश प्रधान, रजनी चौहान, नगन कुमार, तन्मय कुमार शामिल हैं। इनके साथ ही अन्य 6 लोग घायल हुए हैं। ​​​​​​पत्थलगांव BMO जेम्स मिंज ने बताया कि 6 लोगों की जानकारी हुई है। वे लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा दाखिल हुए थे। सभी को एंटी रेबीज दिया गया है।

पागल कुत्ते ने 6 लोगों को काटा

पागल कुत्ते ने 6 लोगों को काटा

दो बच्चे जिला अस्पताल रेफर

इसके अलावा पागल कुत्ते ने गांव के ही अन्य 6 लोगों को काटा है। घायलों को आनन-फानन में कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें 2 गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों बच्चों को जशपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories