Thursday, August 21, 2025

Kawardha News : यात्री बस पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर समेत 25 यात्री घायल

कवर्धा: जिले के झलमला जोड़ी घाट में भोरमदेव ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 लोग जख्मी हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे। घटना झलमला थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 9 बजे भोरमदेव ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 09 0322 रेंगाखार से चिल्फी होते हुए कवर्धा के लिए निकली थी। इसी दौरान जोड़ी घाट के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के बाद बस में बैठी महिलाएं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। जिस जगह बस हादसा हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर गहरी खाई है, जिसमें बस जाने से बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घटनी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर और कंडक्टर समेत 25 यात्री घायल हुए हैं। एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से घायलों को झलमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रेंगाखार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories