Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोण्डागांव: खाद दुकाओं पर कृषि विभाग की लगातार छापेमार कार्यवाही...

कोण्डागांव: खाद दुकाओं पर कृषि विभाग की लगातार छापेमार कार्यवाही…

  • एक दुकान 30 दिन के लिए और एक दुकान 21 दिनों के लिए प्रतिबंधित
  • सहकारी समिति सहित तीन को थमाया नोटिस

कोण्डागांव: कलेक्टर श्री दीपक सोनी निर्देश पर अनियमितता बरतने वाले खाद-बीज और कीटनाशक विक्रेताओं पर कृषि विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री डीपी तांडे के नेतृत्व में जिला स्तरीय उर्वरक बीज, एवं कीटनाशक निरीक्षण दल द्वारा छापे मार कार्यवाही करते हुए विश्रामपुरी ब्लाक के ग्राम कोरगांव में स्थित सेठिया कृषि केन्द्र एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित केन्द्र बोरगांव का निरीक्षण किया गया अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति को नोटिस थमाया गया और एवं सेठिया कृषि केन्द्र को 21 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया। केशकाल ब्लाक के मां गायत्री कृषि केन्द्र केशकाल एवं बहिगाँव में संचालित जैन कृषि केन्द्र के संचालक को अधिनियम में अनिमिता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही कोंडागांव जिला मुख्यालय में संचालित भगवती कृषि केन्द्र में कीटनाशी अधिनियम 1968 और नियम 1971 का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दुकान को 30 दिन के लिए विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया। निरीक्षण दल में श्री आनंद नेताम, श्री शक्तिकांत नाग, एवं कक्ष प्रभारी श्री विश्वनाथ मरकाम सहित कर्मचारी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular