Saturday, July 5, 2025

कोण्डागांव: मटवाल गोठान में रोका छेका कार्यक्रम अंतर्गत बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन…

कोण्डागांव: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं शिशिरकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सालय मर्दापाल एवं चलित पशु चिकित्सा इकाई कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में डॉ0 दीपिका सिदार एवं डॉ0 कृष्णा कुमार कोर्राम द्वारा रोका छेका कार्यक्रम अंतर्गत बहुउद्देशीय पशुचिकित्सा एवमं टीकाकरण शिविर सह केसीसी सह सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन मटवाल गोठान में पशु चिकित्सालय मर्दापाल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें गौवशीय पशुओं में एलएसडी और एचएसबीक्यू टीकाकरण, डी टिकिंग, कृमिनाशक दवापान एवं बीमार पशुओं का उपचार, औषधि वितरण, सेलमोनेला टेस्ट, टीबी और जेडी टेस्ट एवं पशुओं में रोग जांच हेतु रक्त नमूने, गोबर नमूने, मूत्र नमूने एकत्र किए गए एवं टीकाकरण हेतु जनजागरूक किया गया और डोर टू डोर सर्वे कर जानकारी दी गई है। जिसमें सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुभद्रा मरकाम, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आलोक नेताम, परिचारक फूल सिंह कोर्राम, लखन चंपू, कार्तिक चंपू, पशु सखी चौतमनी नाग भी उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में वैकल्पिक उर्वरकों की कोई कमी नही

                              सहकारी समितियों में एक लाख बॉटल नैनो डीएपी का...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img