Wednesday, July 30, 2025

KORBA : सुशासन तिहार के अंतर्गत माखनपुर शिविर में शतप्रतिशत आवेदनों का हुआ समाधान

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे “सुशासन तिहार 2025“के अंतर्गत मंगलवार,13 मई को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल माखनपुर में आयोजित समाधान शिविर में कुल 4141 प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कर प्रशासनिक दक्षता की एक मिसाल पेश की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर में ’मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह विधायक प्रतिनिधि श्री कुलदीप सिंह मरकाम ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया रूपेश कंवर सहित जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में माखनपुर क्लस्टर की 10 ग्राम पंचायतों से आए 4141 आवेदनों का विभागवार निराकरण किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी देकर समाधान की प्रक्रिया पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ संपन्न की गई।

मुख्य अतिथि डॉ. पवन सिंह ने सुशासन तिहार को जनता और शासन के बीच सेतु बताते हुए कहा, “यह अभियान शासन की संवेदनशीलता और जनभागीदारी की उत्कृष्ट मिसाल है। हम सभी को इसका अधिकतम लाभ लेना चाहिए।“’ इस अवसर पर ग्राम पंचायत बनबांधा को टी.बी. मुक्त पंचायत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। खेल विभाग द्वारा बच्चों को खेल सामग्री, राजस्व विभाग द्वारा 7 ऋण पुस्तिकाएँ, 7 वन अधिकार पत्र, श्रम विभाग द्वारा 2 श्रम कार्ड तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। शिविर के समापन अवसर पर जनपद पंचायत पाली मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भूपेंद्र कुमार सोनवानी ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिविर की सफलता का श्रेय जनसहयोग और प्रतिबद्धता को दिया।


                              Hot this week

                              रायपुर : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालओं का जत्था अयोध्या धाम रवाना

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी योजना...

                              रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत विभाग की बैठक सम्पन्न

                              ग्राम पंचायतों को अविवादित नामांतरण-बंटवारे का अधिकार, ग्रामीणों को...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img