Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: 12वीं की इतिहास, व्यवसाय, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग...

कोरबा: 12वीं की इतिहास, व्यवसाय, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग व पेंटिंग विषय की परीक्षा हुई सम्पन्न

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गया है। जिले में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों पर नियंत्रण लगाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 06 मार्च 2025 को हायर सेकेडंरी स्कूल के इतिहास, व्यवसाय, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग व पेंटिंग विषय का परीक्षा संपन्न हुआ। उक्त विषयों की परीक्षा हेतु कुल 3264 दर्ज बच्चों में से 3229 विद्यार्थी उपस्थित एवं 35 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें इतिहास विषय में 884 दर्ज बच्चों में 869 उपस्थित  व 15 अनुपस्थित, व्यवसाय विषय में 2109 दर्ज बच्चों में उपस्थित 2094 व 15 अनुपस्थित, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित विषय में 267 दर्ज बच्चों में उपस्थित 262 व 5 अनुपस्थित, ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय में 4 दर्ज बच्चों में सभी उपस्थित रहे।

उक्त परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत दल क्रमांक 01 द्वारा सेजेस सिंघिया, सेजेस बिंझरा, सेजेस तुमान, सेजेस जटगा, सेजेस लैंगा, सेजेस पसान का, दल क्रमांक 02 द्वारा सेजेस गिधौरी, सेजेस सोहागपुर, सेजेस करईनारा, सेजेस उमरेली, सेजेस जर्वे का, दल क्र. 03 द्वारा सरस्वती सीतामणी, ज्योति मिशन, कोरबा टी.डब्लू.डी., सेजेस कन्या साडा, प्रयास स्कूल डींगापुर का, दल क्रमांक 04 द्वारा सरस्वती बांकी मोंगरा, ज्ञानोदय जंगल साईड, अशास घुडदेवा, सेजेस बांकी मोंगरा, सेजेस अरदा, सेजेस ढेलवाडीह का, दल क्रमांक 05 द्वारा शा.उ.मा.वि. पडनिया, शा.उ.मा.वि. कुदुरमाल, शा.उ.मा.वि. कनकी कुल 25 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण नहीं रहा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular