Wednesday, October 29, 2025

              कोरबा : शराब तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख 68 हजार रुपए का माल जब्त, आरोपियों से पूछताछ जारी

              KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 लाख 68 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।

              आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में की है। जहां कोरिया और MCB जिले के शराब तस्कर बोलेरो वाहन में शराब की तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम नवीन तिवारी और मनोज खटिक है। आरोपी MCB और कोरिया जिले के रहने वाले हैं।

              शराब तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार।

              शराब तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार।

              पड़ोसी जिले से किया जा रहा था अवैध परिवहन

              मुखबिर के माध्यम से आबकारी विभाग को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एमपी पासिंग गाड़ी को पकड़ा। आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पड़ोसी जिले से अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

              एमपी पासिंग वाहन से की जा रही थी शराब तस्करी।

              एमपी पासिंग वाहन से की जा रही थी शराब तस्करी।

              आरोपियों से पूछताछ जारी

              आरोपी शराब को कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। विभागीय अधिकारी इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अब पूरी तरह ऑनलाइन

                              अक्टूबर 2023 के पूर्व जन्मे बच्चों के आधार कार्ड...

                              Related Articles

                              Popular Categories