Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत… सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की गई जान; ट्रक ने कार को मारी थी जोरदार टक्कर

कोरबा: जिले के मोरगा चौकी में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह 5 बजे हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास ट्रक ने कार को आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दी।

मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि, मृत युवक मनोज कुमार तिर्की (41 वर्ष) पुलिस विभाग में उप निरीक्षक था। वो अंबिकापुर का रहने वाला था और जगदलपुर में पदस्थ था। बुधवार को पत्नी और 2 बच्चों के साथ अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, तभी कोरबा के मोरगा चौकी इलाके में मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी।

ट्रक के साथ हुई आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।

ट्रक के साथ हुई आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उप निरीक्षक मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि चारों शव कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिन्हें निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृत उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिर्की वर्तमान में जगदलपुर में पदस्थ थे।

मृत उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिर्की वर्तमान में जगदलपुर में पदस्थ थे।

ट्रक छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया, दोनों गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। आमने-सामने की टक्कर में कार सवार किसी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी।

हादसे के बाद कार में फंसा उप निरीक्षक, उनकी पत्नी और बच्चों का शव।

हादसे के बाद कार में फंसा उप निरीक्षक, उनकी पत्नी और बच्चों का शव।

पुलिस ने फिलहाल मृत सब इंस्पेक्टर के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे।

सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृत उप निरीक्षक को एक बेटा और एक बेटी थी। वे दोनों अभी स्कूल में पढ़ते थे और गर्मी की छुट्टियां होने के बाद माता-पिता के साथ अंबिकापुर गए थे। पिता की नौकरी जगदलपुर में थी, इसलिए छुट्टियां मनाकर सभी वापस यहां लौट रहे थे, इस दौरान वे हादसे के शिकार हो गए।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत पर बिजलीघर, घर में उजियारा : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी

                              खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बढ़ा सौर ऊर्जा का उपयोग, केंद्र व...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से उषा बारले ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img