Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: गाज गिरने से 6 मवेशियों की मौत... महुआ पेड़ के नीचे...

कोरबा: गाज गिरने से 6 मवेशियों की मौत… महुआ पेड़ के नीचे खड़ी 3 गाय, 2 बछड़े और एक बैल की गई जान

कोरबा: जिले के सोनपुरी गांव में बुधवार सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों में 3 गाय, 2 बछड़े और एक बैल शामिल है। किसान ने मवेशियों के शव देखकर गांववालों को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला रोड कनकी स्थित सोनपुरी गांव में बुधवार सुबह कुछ मवेशी गांव की सड़क के आसपास चारा चर रहे थे। इसी समय अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए मवेशी महुए के पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांववालों की भीड़ लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गांववालों की भीड़ लग गई।

खेत में खड़े मवेशियों की बची जान

इस दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में 6 मवेशी आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत मवेशियों में 3 गाय, 2 बछड़े और एक बैल है। वहीं जो मवेशी खेत में ही थे, उनकी जान बच गई।

महुए के पेड़ के नीचे खड़े 6 मवेशियों की हुई मौत।

महुए के पेड़ के नीचे खड़े 6 मवेशियों की हुई मौत।

मवेशी मालिकों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा

खेत में काम करने गए एक किसान की नजर मरे हुए मवेशियों पर पड़ी, तो उसने गांव में जाकर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। मृत मवेशियों के मालिकों ने बताया कि गायें दूध दे रही थीं, उनकी मौत से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। लोगों ने कहा कि इससे पहले ऐसी घटना नहीं हुई थी। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular