Friday, November 14, 2025

              कोरबा: कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में फंसा 5 फीट लंबा सांप, बाहर निकलने के लिए कई देर तक छटपटाता रहा, स्नेक कैचर ने पहुंचकर बचाई जान

              कोरबा: जिले में एक रैट स्नेक (धामन सांप) पानी पीने की कोशिश में कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में फंस गया। जिसके बाद वह कई देर तक छटपटाता रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्नेक कैचर ने पहुंचकर सांप को सावधानी से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा।

              यह घटना जिले के कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर हुई। रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्नेक कैचर अविनाश यादव ने कैन को कैंची से कांटा और सांप को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू की कुछ तस्वीर देखे आप भी…

              कैन से बाहर निकलने के बाद सांप सुरक्षित था।

              कैन से बाहर निकलने के बाद सांप सुरक्षित था।

              सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

              सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

              अब पढ़िए सांप के रेस्क्यू के पूरी कहानी

              जानकारी के अनुसार, सांप कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर एक घर के पास सड़क किनारे कोल्ड ड्रिंक के कैन में फंसा हुआ मिला। वह कैन में फंसा होने के कारण इधर-उधर भाग रहा था, जिससे उसके किसी वाहन की चपेट में आने का खतरा था। मकान मालिक ने तुरंत स्नेक कैचर अविनाश यादव को इसकी सूचना दी।

              सूचना पर रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसाइटी (RCRS) के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ा और उसे अपने घर ले आए। वहां, उन्होंने बड़ी सावधानी से कैंची का उपयोग कर कैन को काटा, जिससे सांप का सिर सुरक्षित रूप से बाहर निकल सका।

              सांप को बाहर निकालने वाले रेस्क्यूअर अविनाश यादव।

              सांप को बाहर निकालने वाले रेस्क्यूअर अविनाश यादव।

              कुछ इस तरह से फंसा था सांप

              कुछ इस तरह से फंसा था सांप

              5 फीट लंबा धामन था

              रेस्क्यू के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि कैन के धारदार किनारों से सांप को कोई चोट न लगे। अविनाश यादव ने बताया कि सांप की लंबाई लगभग 5 फीट थी। इसे स्थानीय भाषा में धामन सांप कहा जाता है, जो जहरीला नहीं होता। धामन सांप अलग-अलग रंगों में पाए जाते हैं और इनका आकार काफी बड़ा होता है।

              सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद, उसे सुरक्षित रूप से जंगल के खुले क्षेत्र में छोड़ दिया गया। RCRS टीम ने लोगों से अपील की है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए कचरा खुले में न फेंके और वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करें।


                              Hot this week

                              रायपुर : गरीबी को मात देकर आत्मनिर्भर बनी बुटकी

                              कृषि के साथ मुर्गीपालन एवं बकरीपालन को बनाया अतिरिक्त...

                              रायपुर : सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से मिला छुटकारा – शिव कुमार कसेर

                              प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम नागरिकों को...

                              Related Articles

                              Popular Categories