Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: श्री महामृत्युंजय मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाईव दर्शन का...

कोरबा: श्री महामृत्युंजय मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाईव दर्शन का हुआ भव्य आयोजन…

  • हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, ’’ जय श्रीराम ’’ उद्घोष के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव दर्शन किया श्रद्धालुओं ने

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के आवासीय परिसर स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाईव दर्शन का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव दर्शन किया, पूरे कार्यक्रम के दौरान ’’ जय श्रीराम ’’ का उद्घोष होता रहा एवं श्रद्धालुओं की भक्ति भावना व उत्साह अपने चरम पर था।

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पावन तीर्थ स्थली अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सम्पन्न श्रीराम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाईव दर्शन कराये जाने हेतु श्री महामृत्युंजय मंदिर समिति तथा कार्यक्रम संयोजक श्री अरूण कुमार शर्मा की देखरेख में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी, मंदिर परिसर में एक बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर अयोध्या में सम्पन्न हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण हो रहा था। इस दौरान मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु पहुंचे तथा अपनी भक्तिभाव भरी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव दर्शन किया। महिला, पुरूष, नौजवान, बच्चे सभी ने कार्यक्रम में भाग लेकर श्रीरामलला व प्राण प्रतिष्ठा की सम्पूर्ण विधि का दर्शन किया व धर्म  लाभ प्राप्त किया। इसी के साथ ही श्रीमहामृत्युंजय मंदिर में महाआरती व भव्य आतिशबाजी की गई व श्रद्धालुओं व नागरिकों को प्रसाद व मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस पवित्र अवसर पर निगम के पूर्व आयुक्त अशोक शर्मा, ए.क.ेशर्मा, एम.एन.सरकार, बी.पी.त्रिवेदी, अखिलेश शुक्ला, व्ही.के.सारस्वत, गिरीश साहू, जी.एस.शर्मा, प्रमोद झा, विपिन मिश्रा, प्रिंस सिंह, मनीष ठाकुर, लीलाधर पटेल, हेमंत गभेल, देवेन्द्र स्वर्णकार, शांतिलाल सोनी, अरूण मिश्रा, आनंद दुबे, दिवाकांत जायसवाल, भावेश यादव, मनोज श्रीवास, द्वासराम साहू, संजय झा, गुरूप्रसाद तिवारी, गोविद पालीवाल, हिमांशु राठौर, अरूण वर्मा, मोहन मिश्रा आदि के साथ भारी संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालुगण भी उपस्थित थे। 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular