Thursday, September 18, 2025

कोरबा: शौचालय वाहन में अचानक लगी भीषण आग, धू-धू कर जल उठा वाहन, दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू

कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा गांव में एक शौचालय वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वाहन धू-धू कर जल उठा। दमकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह शौचालय वाहन लंबे समय से वहां खड़ा था। इसका उपयोग आम दिनों में और विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान किया जाता था। घटना के समय धीरे-धीरे धुआं निकलना शुरू हुआ और फिर आग की लपटें तेज हो गईं।

आग लगने के कारणों की जांच चल रही है। ग्रामीणों का मानना है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। घटनास्थल पर कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं था, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना नकारी जा सकती है।

घटना का वीडियो वायरल

घटना में शौचालय वाहन का अधिकांश हिस्सा जल गया। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले भी हुई हैं आग की घटनाएं

कोरबा में पहले भी कई आग की घटनाएं हो चुकी हैं। सर्वमंगला मंदिर के पास चलती बाइक में आग लगी थी। विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर कोरबा एक्सप्रेस की चार बोगियों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। कटघोरा-अमरकंटक मार्ग पर एक ट्रक में हाइटेंशन लाइन से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। बालको थाना परिसर में भी एक कार जलकर नष्ट हो गई थी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories