Friday, September 19, 2025

कोरबा: डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार… दो साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी, जम्मू-कश्मीर से आया था भाई की शादी में

KORBA: कोरबा में चोरी के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सुहैल खान है, जो एमपी नगर अटल आवास का निवासी है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पंडित रविशंकर शुक्ल में सरिया चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

बता दें कि चोरी की वारदात के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी सुहैल जम्मू कश्मीर फरार हो गया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी सुहैल अपने भाई की शादी में शामिल होने कोरबा आया था। भाई की शादी में शामिल होने कोरबा आना आरोपी को महंगा पड़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया।

जम्मू-कश्मीर में निजी कंपनी में काम करता था आरोपी

आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जुलाई 2022 को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में लोहे के सरिया की चोरी की थी। इसके बाद कमाने-खाने के लिए जम्मू-कश्मीर चला गया था। आरोपी जम्मू-कश्मीर में एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस काफी लंबे समय से आरोपी सुहैल ​​​​​​​खान की तलाश कर रही थी। आरोपी शादी होने के बाद फिर से जम्मू कश्मीर जाने वाला था।

आरोपी जम्मू-कश्मीर में एक निजी कंपनी में काम करता था।

आरोपी जम्मू-कश्मीर में एक निजी कंपनी में काम करता था।

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद्र साहू ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी की तलाश जा रही थी। मुखबीर से जानकारी मिली कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ है। इस दौरान उसे पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई की। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : राज्य के 2.73 करोड़ लोग खाद्यान्न सुरक्षा के दायरे में

                                    73.41 लाख प्राथमिकता वाले परिवारों को मिल रहा है...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1030.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1030.9...

                                    रायपुर : मुंगेली की तीन सिंचाई योजनाओं के लिए 11.80 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा मुंगेली जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories