Wednesday, September 17, 2025

KORBA : क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों पर तेजी लाएं प्रशासन – ज्योत्सना महंत

  • सीसी रोड व सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण-भूमिपूज

कोरबा (BCC NEWS 24): सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही। सांसद ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व  लोकार्पण किया। इस दौरान अनेक ग्रामों में आयोजित सभाओं को संबोधित किया। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत ने बुधवार को पाली विकासखंड के ग्राम नानबाका, रजकम्मा, नवापारा, भेलवाटिकरा, ढोढकी व ईरफ सहित अनेक ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान रजकम्मा में सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण व ग्राम पंचायत नानबांका में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। सांसद ने ग्रामों में आयोजित जनसंपर्क सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खनिज न्यास, अधोसंरचना मद सहित पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सहित सांसद मद से ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत कार्यों में तीव्रता लाने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया गया है।

सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को धान का समर्थन मूल्य समय पर भुगतान और पूरी-पूरी धान खरीदी की जाए इसके लिए कांग्रेसजन किसानों से सतत संपर्क बनाए रखेंगे। सांसद ने कहा कि तानाखार विधानसभा के दूरस्थ व वनांचल ग्रामों की मूलभूत समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन से वे संवाद बनाए हुए हैं। क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि सजग है। सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर अनेक कार्यों की स्वीकृति मौके पर प्रदान करते हुए कहा कि अनेक ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्यों में और भी गति लाने की आवश्यकता है। सांसद के दौरे के दौरान पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा, पीसीसी के महासचिव प्रशांत मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती दिलेश्वरी सिदार, मनोज चौहान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत लाल, बीडीसी पाली निलेश यादव, निलेश अहीर, नानबांका के उप सरपंच कौशिल्या देवी सिदार, उप सरपंच माखन सिंह नेटी, रजकम्मा के सरपंच गौरमती ध्रुव शामिल रहे। सांसद ने अपने क्षेत्रीय दौरे पर आदिशक्ति मां अश्ववाहिनी कोटमाई समलाई दाई के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories