Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: घर में निकला अहिराज सांप, मची अफरा-तफरी... सड़क हादसे में युवक...

              कोरबा: घर में निकला अहिराज सांप, मची अफरा-तफरी… सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद मेहमानों की लगी थी भीड़, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

              KORBA: कोरबा में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ था। इसी बीच जहरीले अहिराज सांप के निकलने से परिवार और मेहमानों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। सर्पमित्रों ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

              दरअसल, बालको थाना क्षेत्र के बेलगिरी बस्ती में गम में डूबे परिवार के घर अहिराज सांप निकला था। घर में पहले ही काफी मेहमान मौजूद थे। जिनकी नजर जब सांप पर पड़ी तो वे दहशत में आ गए। आनन-फानन में सर्पमित्रों को फोन किया गया। जिसने सांप का रेस्क्यू किया।

              अहिराज सांप का रेस्क्यू करता सर्प मित्र।

              अहिराज सांप का रेस्क्यू करता सर्प मित्र।

              परिजन सर्प मित्र को डोनेशन दे रहे थे, लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया और कहा कि यह मेरा फर्ज था। बता दें कि सांप निकलने वाले घर में युवक प्रदीप मसीह की सड़क दुर्घटना में 24 घंटे पहले मौत हुई थी। जिससे पूरे परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular