Monday, September 15, 2025

कोरबा : पड़ोसी जिले के टीआई पर आरोप, फिल्मी स्टाइल में आरक्षक को उठाया; पिस्टल की नोंक पर रातभर पीटा, धमकाया और फिर थाने के सामने छोड़ दिया

कोरबा: पड़ोसी जिले के टीआई पर आरोप है कि फिल्मी स्टाइल में एक आरक्षक को थाना सिविल लाइन, रामपुर क्षेत्र के शराब दुकान के सामने से पिस्टल की नोंक पर उठा लिया गया। रात भर पीटा, धमकाया और फिर थाने के सामने ही छोड़ दिया। आरक्षक ने इस मामले की शिकायत थाने में कर ठोस कार्रवाई की मांग की। एसपी ने इस मामले में शिकायत करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

सिविल लाइन थाना में पदस्थ आरक्षक विकास भारद्वाज (32 वर्ष) निवासी मानिकपुर दादर ने शिकायत की है। जिसमें कहा है कि 26 जुलाई की रात करीब 9.45 बजे अपने वह मित्र राम राठिया, विशाल सांडे के साथ अपने मोटर साइकिल में सुभाष चौक में जूस पीने जा रहा था। तभी मोटर साइकिल को निहारिका शराब दुकान के पास चार से पांच लोग जो सादे कपड़े में थे, उसे रोक लिया। बाइक से जबरन चाबी निकाला और अपने काले रंग के स्कार्पियो में बैठने के लिए कहा।मना करने पर पिस्टल अड़ा दिया और बोला गया कि तुम चुपचाप बैठो,नही तो यही शूट कर देंगे। इसके बाद ये लोग एमपी नगर दुर्गा पंडाल स्थित ग्राउंड के पास ले जाकर नीचे उतारे। जहां नवागढ, जिला जांजगीर थाना में पदस्थ टीआइ भास्कर शर्मा मौजूद थे। जिन्होंने सब के साथ मिलकर मारपीट करते हुए गाली गलौच की, बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उसी वाहन में पीछे में बैठे एक लड़के को एक उतारकर मेरे सामने लाया गया। जिसका नाम सन्नाटा उर्फ धनेश कुमार साहू है। उसकी पहचान कराई गई तब मैने उसका नाम बताया। जिस पर वे लोग मुझे अपराधी के साथ घूमते हो, इसे तुम संरक्षण देते हो कहते हुए, लगातार लात से मुझे मारने लगे। मेरे द्वारा बताया गया कि मैं इसे इतना ही जानता हूं कि, ये मेरे घर का कभी-कभी कोई काम कर देता है। इसके अलावा कुछ पता नहीं होना बताया ।

आरक्षक ने शिकायत में यह भी कहा है कि मेरे द्वारा उन्हें यह भी बताया गया कि मैं आरक्षक हूं और पुलिस विभाग में कार्यरत हूं, इसके बावजूद सभी ने मेरी पिटाई की और सुबह लगभग 4:30 मुझे सिविल लाइन थाना के सामने ही छोड़ दिया। आरक्षक ने इस मामले में संबंधित टीआइ और उनके साथियों पर ठोस कार्रवाई और जांच की मांग करते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन को छह पेज का शिकायत पत्र शपथ पत्र के साथ सौंपा है।

आरोपित के साथ घूम रहा था आरक्षक, मारपीट नहीं की – टीआई

इस मामले में नवागढ़ थाना प्रभारी टीआई भास्कर शर्मा ने बताया कि सन्नाटा नामक आरोपी के द्वारा मेरे थाना क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से बड़े पैमाने पर चावल की चोरी की थी। इस मामले में उसकी भी तलाश की जा रही थी। तकनीकी जानकारी के आधार पर उसके कोरबा जिला में निहारिका क्षेत्र में होने का पता चला था। जब पुलिस शराब दुकान के आसपास पहुंचकर तलाश कर रही थी। तब आरोपी आरक्षक विकास के साथ उसकी बाइक पर पीछे बैठा हुआ मिला। इस संबंध में पूछताछ करने के साथ सन्नाटा को हिरासत में लिया गया।

एसपी ने किया निलंबित, आदेश में कहा- आचरण ठीक नहीं

आरक्षक ने भले ही अपने साथ मारपीट की शिकायत की है। इधर एसपी ने शिकायतकर्ता आरक्षक विकास भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने निलंबन आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि एक आपराधिक मामले में नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, डीएसपी अनिल कुर्रे सहित मातहत स्टाफ इस मामले की पतासाजी करने कोरबा के निहारिका क्षेत्र आए थे। इस दौरान मामले के मुख्य आरोपित धनेश साहू के साथ आरक्षक विकास भारद्वाज बैठा हुआ था और शराब पी रहा था। आरक्षण का आचरण संदिग्ध है। यह पुलिस सेवा नियमों के भी विपरीत है, जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है



                                    Hot this week

                                    रायपुर : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का गुजरात दौरा

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव 15...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories