KORBA: कोरबा में एक एंबुलेंस चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दर्री थाना क्षेत्र के प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास पेड़ पर युवक की लाश लटकी हुई मिली, जिसकी पहचान बिलाईगढ़ निवासी सुमित मिरी के रूप में हुई।
सुमित के दोस्तों के मुताबिक, वह किसी के साथ प्रेम संबंध में था और इसी कारण मानसिक तनाव में रहता था। उसके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन था और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था।

कोरबा में एक एंबुलेंस चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना से एक दिन पहले घर वालों से बात की थी
मृतक सुमित पिछले कुछ सालों से बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की बलगी बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था और निजी एंबुलेंस चालक के रूप में कार्यरत था। घटना से एक दिन पहले मंगलवार को सुमित ने अपने रिश्तेदार से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है और रात तक लौट आएगा।
जांच में जुटी पुलिस
दर्री थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
(Bureau Chief, Korba)