कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 22 मार्च को गुडी पडवा, 23 मार्च को चैतीचांद, 30 मार्च को रामनवमी, 04 अप्रैल को महावीर जयंती एवं 14 अप्रैल को डॉ.अंबेडकर जयंती के विशिष्ट अवसर पर पशुवध कार्य बंद रहेगा तथा मांस की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। नगर पालिक निगम केरबा द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत संचालित समस्त वधशालाओं के पशुवधकर्ताओं व दुकान संचालकों को आदेश दिए गए हैं कि वे इन तिथियों में किसी भी प्रकार का पशुवध का कार्य न करें, मांस विक्रय की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखें, यदि किसी दुकान में मांस का विक्रय करते हुए पाया जाता है तो मांस जप्त कर संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।