कोरबा (BCC NEWS 24): सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में कक्षा आठवीं में बालक-2 सीट, बालिका-01 सीट, कक्षा 9वीं में बालक-05 सीट, बालिका-02 सीट, कक्षा 11वीं में बालक-02 सीट, बालिका-06 सीट, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाफा पाली में कक्षा 9वीं में बालक-01सीट, बालिका-01 सीट, एकलव्य विद्यालय रामपुर पोड़ी-उपरोड़ा में कक्षा 7वीं में बालिका-03सीट, कक्षा 8वीं में बालिका-01 सीट, कक्षा 9वीं में बालक-03 सीट, बालिका-01सीट रिक्त हैं। इन सीटों पर इच्छुक विद्यार्थियों से 10 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग कोरबा के कक्ष क्रमांक 12 में जमा किया जा सकता है।
कोरबा: एकलव्य विद्यालय में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -