कोरबा (BCC NEWS 24): अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह दिनॉक 5 जनवरी को दिल्ली में आयोजित है इस हेतु कोरबा से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारिणी सदस्य एवं छ0 ग0 प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेन अशोक मोदी आज दिल्ली रवाना हो गये है। उक्त अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह मा. ओम बिडला (अध्यक्ष:लोकसीभा) के मुख्य आतिथ्य में एवं महामण्डलेश्वर परमपूज्य गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के परम सानिध्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सांसद दामोदर अग्रवाल, सांसद अतुल गर्ग, सांसद एन.डी. गुप्ता, सांसद प्रवीण खण्डेलवाल, सांसद नरेश बंसल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रहेगी छ.ग. के बिलायपुर से राजेन्द्र अग्रवाल, दुर्ग से आशीष सक्सेरिया, जयदेव सिंघल, रायपुर से सियाराम अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल एवं कोरबा से शोभा केडिया भी इस कायषर््क्रम में सम्मिलित होने हेतु दिल्ली रवाना हो रहे है।
(Bureau Chief, Korba)