Sunday, July 6, 2025

KORBA: सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ परीक्षा 25 फरवरी को…

  • परीक्षा के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी व प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 25 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा हेतु 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 5303 परीक्षार्थी शामिल होंगें। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री विकास कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा श्री मार्टिन एक्का,सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
परीक्षा केंद्रों हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत  आईटी कोरबा कॉलेज बाल्को-उरगा रिंग रोड झगरहा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध श्री पी. के. टोप्पों, शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतुु सहायक संचालक रेशम श्री बलभद्र भंडारी, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल तहसील ऑफिस के पीछे रामपुर कोरबा हेतु सहायक खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा श्री दीपक साहू, ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जी. आर. जांगड़े, मिनीमता शासकीय कन्या महाविद्यालय घंटाघर हेतु सहायक संचालक मछली पालन श्री क्रांति कुमार बघेल, सरस्वती हायर सकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व हेतु सहायक श्रम आयुक्त श्री राजेश आदिले, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर साडा हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री प्रदीप जैन, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अनिल कुमार बच्चन, श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल दर्री रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई श्री प्रदीप साहू, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा श्री मनोज अग्रवाल, कमला नेहरू महाविद्यालय रानी महल रोड कोरबा हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश कुमार तंवर, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतामणि कोरबा हेतु पशु चिकित्सक श्री एस. पी. सिंह व गायत्री हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा रानी रोड कोरबा हेतु उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री एमएस कंवर को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img