Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन पर रंगोली बनाकर लोगों को किया...

कोरबा: यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन पर रंगोली बनाकर लोगों को किया जागरूक…

कोरबा (BCC NEWS 24): पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा के हितग्राहियों द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर यातायात से संबंधित स्लोगन ”हर दिन सड़क सुरक्षा तब हो जीवन रक्षाÓÓ पर आधारित रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह,  जिला परिवहन अधिकारी, यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रंगोली बनाने वालों में जेएसएस के प्रशिक्षार्थी नेहा, प्रीति, अनिता, आंचल शामिल थीं। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं विजय लक्ष्मी महंत, वासुदेव, नरेंद्र, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान और हितग्राही उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular