Friday, July 4, 2025

KORBA : बीएससी नर्सिंग परीक्षा 14 जुलाई को

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग परीक्षा 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 12ः15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में 2147 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिले में कुल 05 परीक्षा केंद्र 2201-शासकीय ईवीपीजी कॉलेज कोरबा, 2202-आईटी कॉलेज झगरहा, शासकीय 2203-मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, 2204-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा टी. पी. नगर, तथा 2202-श्री अग्रसेन महाविद्यालय दर्री रोड निर्मित हैं।

परीक्षा में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है। गेट बंद होने के पश्चात् केंद्र में प्रवेश हेतु अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में समय से 15 मिनट पूर्व पहुंचना अनिवार्य है, विलंब से आने पर कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बिना प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो पहचान पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहचान पत्र हेतु वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, महाविद्यालय के फोटोयुक्त परिचय पत्र आदि मान्य होंगे।

परीक्षा केंद्रो के आकस्मिक निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता दल में श्री पी. एल. मिरेन्द्र कृषि विस्तार अधिकारी, श्री संजीव खाखा व्याख्याता एवं श्रीमती रितु श्रीवास्तव व्याख्या शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में समस्त परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा दिवस पर कार्यालय कलेक्ट्रेट कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 परीक्षा शाखा/वरिष्ठ लिपिक शाखा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसमें नोडल अधिकारी श्री टी. आर. भारद्वाज तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री एच. आर. मिरेन्द्र होंगे।


                              Hot this week

                              उप मुख्यमंत्री एवं वनमंत्री ने ईरकभट्टी के जन चौपाल में हुए शामिल

                              ग्रामीणों की मांगोें को पूरा करने का दिलाया भरोसाहांथ...

                              कोरबा: समितियों में खाद-बीज की समुचित आपूर्ति से खेती को मिली रफ्तार

                              सैकड़ो किसान प्रतिदिन अपनी आवश्यकता अनुसार  खाद बीज का...

                              रायपुर : सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिल रहा खाद और बीज

                              मुख्यमंत्री ने समय पर आपूर्ति के दिए निर्देशरायपुर (BCC...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img