Friday, October 10, 2025

कोरबा : पुल से नीचे गिरी बाइक, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर; तीसरा मौके से फरार

कोरबा: जिले के अजगर बहार मार्ग पर बाइक सवार 3 युवक पुल से 20 फीट नीचे गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा युवक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, अजगर बहार साप्ताहिक बाजार से 3 युवक एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार को रात 10 बजे हुआ। दूसरा युवक वहां गंभीर हालत में पड़ा रहा, वहीं तीसरा युवक साथियों की मदद करने के बजाय वहां से भाग गया।

जिला अस्पताल परिसर में बैठे परिजन।

जिला अस्पताल परिसर में बैठे परिजन।

मृतक की पहचान शिशुपाल कंवर के रूप में हुई

कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर पहुंची। मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। उसकी शिनाख्त शिशुपाल कंवर (26) के रूप में हुई है। वो माखुपानी गढ़कटरा का रहने वाला था। उसके चाचा राम लाल ने बताया कि शिशुपाल अपने 2 दोस्तों के साथ साप्ताहिक बाजार गया था, वहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। हादसे में घायल हुए एक युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : अतिथि व्याख्याता इतिहास के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक

                                    रायपुर: शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर में शैक्षणिक सत्र...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत

                                    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उज्ज्वल होगा प्रदेश की बहनों...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना के प्रति लोगों में दिख रहा उत्साह

                                    ग्राम दौजरी के श्री रितेश चंद्रवंशी के घर की...

                                    रायपुर : मंत्री देवांगन के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री साय ने 21 कार्यों के लिए 3 करोड़ की दी स्वीकृति

                                    मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories