Thursday, December 12, 2024
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किया डबल-मर्डर, शादीशुदा प्रेमिका...

                  कोरबा: बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किया डबल-मर्डर, शादीशुदा प्रेमिका और उसके पति को मार डाला

                  कोरबा: जिले में एक सनकी बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी को मार डाला। आरोपी का शादीशुदा औरत से अफेयर था। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने संबंध बनाते देख लिया था। इसके बाद आरोपी ने उसके पति के साथ महिला को भी मार दिया।

                  मामला सर्वमंगला चौकी के भिखारी डेरा का है। मिली जानकारी के मुताबिक वासुदेव यादव (66 साल) और उसकी पत्नी शांता बाई (64) की हत्या की गई है। पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड के दोस्त शेख रमजान अली (42 साल) को अरेस्ट कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी कमल सतनामी (38 साल) फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

                  आरोपियों ने पत्नी पत्नी को इसी घर में मार डाला।

                  आरोपियों ने पत्नी पत्नी को इसी घर में मार डाला।

                  वासुदेव यादव के घर के पास पी रहे थे शराब

                  दरअसल, ये वारदात 3 दिसंबर की है। कमल सतनामी, दोस्त शेख रमजान अली और महिला का पति वासुदेव यादव के घर से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे। इस दौरान जब महिला का पति वासुदेव यादव नशे में चूर हो गया तो उसे आता हूं कहकर कमल उसके घर चला गया।

                  वासूदेव के सीने पर मारी लात

                  कमल जब काफी देर तक वापस शराब पीने वाली जगह पर नहीं आया तो वासुदेव यादव भी अपने घर के लिए चला गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी के साथ कमल को संबंध बनाते देख लिया। कमल ने भंडा फूट जाने की डर से वासूदेव के सीने पर लात मारी। इससे वह गिर गया।

                  आऱोपी थाने में आकर खुद दी लाश की जानकारी।

                  आऱोपी थाने में आकर खुद दी लाश की जानकारी।

                  लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला

                  बॉयफ्रेंड ने पत्नी के सामने ही उसके पति को लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला। इससे महिला घबरा गई। वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी, तभी कमल का दोस्त शेख रमजान अली मौके पर पहुंचा। दोनों दोस्त एक राय होकर महिला को भी मारने की साजिश रची।

                  कमल ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला घोंट दिया

                  इस दौरान शेख रमजान अली महिला के पैरों को पकड़ा और कमल ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला घोंट दिया। वारदात के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। दूसरे दिन महिला का प्रेमी कमल सर्वमंगला पुलिस चौकी पहुंचा। उसने खुद पुलिस को यह जानकारी दी कि वासुदेव यादव और उसकी पत्नी की लाश पड़ी है।

                  पति-पत्नी को महिला के बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला।

                  पति-पत्नी को महिला के बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला।

                  पूछताछ के बाद रमजान को पकड़ा

                  जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मर्डर का खुलासा हुआ। पुलिस को सूचना देकर कमल उसी दौरान वहां से फरार हो गया था। अब पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने शक के आधार पर पहले पूछताछ के लिए कमल के दोस्त को पकड़ा।

                  कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

                  इस दौरान शेख रमजान अली ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद टूट गया। हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी शेख रमजान अली को जेल भेज दिया है।




                          Muritram Kashyap
                          Muritram Kashyap
                          (Bureau Chief, Korba)
                          RELATED ARTICLES
                          - Advertisment -

                                  Most Popular