Sunday, May 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : नदी के तेज बहाव में डूबने से भाई की मौत,...

KORBA : नदी के तेज बहाव में डूबने से भाई की मौत, नहाने का दौरान हुआ हादसा, बहन और दोस्तों के साथ गया था पिकनिक

KORBA: कोरबा में कटघोरा थाना अंतर्गत कोड़ा नदी के पास पिकनिक मनाने गए दो युवक पाने के तेज बहाव में बह गए। एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दूसरा पानी में डूब गया। सूचना के बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, कटघोरा निवासी विपिन दुबे (26 साल) और उसकी छोटी बहन समेत उसकी सहेली और तीन लड़के रविवार की सुबह लगभग 9 बजे पिकनिक मनाने कोड़ा गांव बांगो डुबान गए थे। इस दौरान विपिन दुबे और उसका एक दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इस दौरान नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ने लगा और दोनों बह गए।

10 किलोमीटर आगे बहते हुए मिली लाश

बताया जा रहा है कि डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया था। किसी तरह एक युवक की उसके दोस्तों ने जान बचाई, वहीं विपिन आगे तेज बहाव में बह गया। इस हादसे के बाद सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल से 10 किलोमीटर आगे बहते हुए देखे जाने पर ग्रामीणों की मदद से विपिन दुबे के शव को बाहर निकाला गया।

घर का इकलौता कमाने वाला था भाई

विपिन दुबे के पिता के मौत के बाद वह घर का इकलौता कमाने वाला था। विपिन की दो छोटी बहन हैं। विपिन दुबे कटघोरा में सेल्समैन का काम करता था। वहीं इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप देगी।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular