Thursday, August 21, 2025

कोरबा : कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल; दूसरी घटना में ट्रेलर ने कार को ठोका

कोरबा: जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मामला सर्वमंगला चौकी इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 7 बजे ग्राम जटराज से नितिन केवट नाम का युवक अपनी बाइक (क्रमांक CG 12 BL 6764) से कनवेरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है।

मौके पर मौजूद आसपास के लोग।

मौके पर मौजूद आसपास के लोग।

युवक गाड़ी समेत सड़क पर गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। इधर वहीं पर खड़ी एक दूसरी कार (क्रमांक CG 11 BL 2494) को पीछे से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक CG 12 BH 1967) ने ठोक दिया।

सर्वमंगला चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर की तलाश जारी है। इसके साथ ही दूसरी घटना में जिस ट्रेलर चालक ने कार को टक्कर मारी है, उसे भी ढूंढा जा रहा है।



                          Hot this week

                          KORBA : माँझीपारा के विद्यालय को मिला खेवइया, यहाँ के विद्यार्थी बनेंगे पढ़इया

                          युक्ति युक्तकरण से शिक्षिका की नियुक्ति से पढ़ाई हुई...

                          KORBA : सेजेस पसान में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

                          कोरबा (BCC NEWS 24): स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय...

                          Related Articles

                          Popular Categories