Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में संपन्न हुई मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक, कोरबा को मिली नई सौगातों की झड़ी

              • आदिवासी अंचल के उत्थान का रोडमैप तैयार, कोरबा बना ऐतिहासिक बैठक का साक्षी
              • मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक:  कोरबा से गूंजा विकास का बिगुल

              कोरबा (BCC NEWS 24): मां सर्वमंगला की पावन धरा पर आज प्रदेश की राजनीति और विकास यात्रा का अहम पड़ाव दर्ज हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भव्य रूप से संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के कई मंत्रीगण, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और नई योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

              बैठक में हुई प्रमुख घोषणाएँ

              आदिवासी अंचलों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु नए आदिवासी आवासीय विद्यालय और गर्ल्स हॉस्टल की स्थापना स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कोरबा सहित आसपास के क्षेत्रों में 50 बिस्तरों वाले उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा। सड़क और अधोसंरचना विकास हेतु नए पुल-पुलिया और ग्रामीण सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता। रोजगार सृजन के लिए युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण व स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने पर बल जनजातीय कला और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए आदिवासी सांस्कृतिक भवन की स्थापना का प्रस्ताव।

              हमारी सरकार का संकल्प, अंतिम छोर तक पहुँचे विकास

              मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “हमारी सरकार का संकल्प है कि अंतिम छोर तक विकास पहुँचे। यह बैठक सिर्फ चर्चा नहीं, बल्कि ठोस फैसलों का मंच है, जिससे कोरबा और पूरा मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा।” बैठक को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं और आमजन ने मुख्यमंत्री एवं मंत्रीमंडल का भव्य स्वागत किया। जिलेवासियों को उम्मीद है कि इस बैठक से क्षेत्र को विकास की नई सौगातें मिलेंगी।


                              Hot this week

                              KORBA : छग में हर जगह अराजकता का माहौल – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छग

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से राजदूत उइके ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहाँ लोकभवन...

                              रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘जशक्राफ्ट’ एवं जशपुर की जनजातीय मातृशक्ति के कौशल की सराहना की

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय झारखंड के मांझाटोली में अंतरराज्यीय...

                              रायपुर : भोरमदेव नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए 11.49 करोड़ रुपये स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories