Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : शिशु संरक्षण माह का आज से हुआ आरंभ

KORBA : शिशु संरक्षण माह का आज से हुआ आरंभ

  • 23 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा शिशु संरक्षण माह

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी के नेतृत्व में जिले में शिशु संरक्षण माह (विटामिन ’ए’ अनुपूरण कार्यक्रम) का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार दो दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों सफल संचालन व सेवाओं की प्रदामगी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ केशरी ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार 06 माह के अन्तराल में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ऑगनबाड़ी केन्द्रों/टीकाकरण केन्द्रों में निर्धारित सत्रों में 9 माह से 05 वर्ष तक के बच्ची को विटामिन ’ए’ तथा 6 माह से 25 वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सीरप पिलाया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण से छूटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को टीके लगाये जा रहे है। बच्चों को विटामिन ’ए’की दवा की नियमित खुराक प्रत्येक 6 माह में एक बार 5 वर्ष तक पिलाने से बच्चों में रतौंधी, श्वास संक्रमण बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है साथ ही आई.ए.एफ. (आयरन फोलिक एसिड) सौरप खून की कमी को दूर करने के लिए बच्चों को दिया जा रहा है।

कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने तथा अपने क्षेत्र के 06 से 05 वर्ष तक के बच्चों (बालक बालिकाओ) को निधारित सत्रों में ऑगनबाड़ी केन्द्र/स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर आयु अनुसार विटामिन ए तथा आई.एफ.ए. की दवा पिलाएं तथा बच्चों (छूटे हुए तथा नियमित) टीकाकरण कराएं। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र के शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को विटामिन ’ए’ आयरन फोलिक एसिड की दवा तथा टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular