कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ सुश्री सरोज पांडेय ईस्टर पर्व पर रविवार 31 मार्च को कोरबा के प्रमुख चर्चों की आराधना सभा में सम्मिलित हुई. ईसाई समुदाय के लोगों को सुश्री पांडे ने ईस्टर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। ईसाई धर्म के पासबानों के द्वारा बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे का फूल मालाओं से विशेष स्वागत किया गया. तत्पश्चात लोकसभा चुनाव में सरोज पांडे की जीत के लिए सभी चर्च में प्रभु ईशु से विशेष प्रार्थना करते हुए आशीष प्रदान किया गया.
सुश्री पांडे ने इस मौके पर सभी ईसा मसीह के अनुयाइयों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रार्थना सभा में संदीप मसीह, प्रवीण मसीह, शिमोन फ्रांसिस डीलन प्रदीप, अटल बाय, पूर्व उपाध्याय सुमार, पास्टर विवेक, पास्टर पवित्रो दीप, मोरिस झिलकर सूयस बाप, सुदीप बाघ, रबि पी सिंग, पुरेश दास, विपुल गाडिया, पास्टर झीम चंद्रा, एन.ए. हिल, बारिश गाटलिब, अहुल बेन, विनित दास, अरुणयन्का अमित कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
जिन चर्चा में विशेष आराधना की गई उनमें मुख्य रूप से
1. नाज्ञरत, मनोनाईट चर्च पोड़ीबहार.
2. मेनोनाईट चर्च एसईसीएल कोरबा
3. मेनोनाईट चर्च कोरबा
4. पिटीलेस्ट्रत चर्च मानिकपुर कोरबा आदि थे ।
(Bureau Chief, Korba)