- 25 फरवरी तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
कोरबा (BCC NEWS 24): महतारी वंदन योजनांतर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची परियोजना अधिकारी, ग्राम/वार्ड सचिव/आंगनबाड़ी आईडी से डाउनलोड की जा सकती है। साथ ही सभी आंगनबाड़ियों में अंतिम सूची चस्पा की जाएगी। पात्रता के संबंध में आवेदिकाओं द्वारा 25 फरवरी दावा आपत्ति तक किया जा सकता है। साथ ही पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं परियोजना कार्यालय में भी लिखित रूप से भी आपत्ति आवश्यक प्रमाण के साथ की जा सकती है। प्राप्त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी परियोजना कार्यालय द्वारा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
(Bureau Chief, Korba)