Thursday, August 21, 2025

KORBA : स्वच्छता महाअभियान : ढोढ़ीपारा, डगनियाखार, इमलीछापर में निगम ने चलाई मेगा स्वच्छता ड्राईव

  • अपर आयुक्त ने विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर स्वच्छता कार्यो का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): स्वच्छता महाअभियान के तहत आज नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा टी.पी.नगर जोन के ढोढ़ीपारा वार्ड एवं सर्वमंगला जोन के इमलीछापर डगनियाखार में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित कर वृहद स्तर पर साफ-सफाई के कार्य कराए गए। अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने निगम के अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न बस्तियों का भ्रमण करते हुए स्वच्छता कार्यो का सघन रूप से जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में विगत 25 जनवरी से नगर पालिक निगम केरबा द्वारा वार्ड एवं बस्तियों में स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है, प्रथम चरण में 25 जनवरी से 06 फरवरी तक विभिन्न वार्डो में यह अभियान संचालित किया गया था, तत्पश्चात 17 फरवरी से पुनः अभियान का दूसरा चरण संचालित हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 19 फरवरी को टी.पी.नगर जोनांतर्गत छ.ग.वि.मं. क्रमांक 01 ढोढ़ीपारा तथा सर्वमंगलानगर जोनांतर्गत इमलीछापर डगनियाखार पंखादफाई, 01 नम्बर दफाई सहित अन्य विभिन्न बस्तियों, पारों व मोहल्लों में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई गई, इस दौरान सभी जरूरी संसाधनों का उपयोग करते हुए व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई के कार्य किए गए, नालियों की सतह से सफाई कराई गई, सड़कों की साफ-सफाई के साथ-साथ किनारे में जमी धूल, मिट्टी, बर्म, झाड़ी आदि को हटाया गया, साथ ही सफाई के दौरान उत्सर्जित कचरे का तुरंत उठाव एवं उसके परिवहन आदि के कार्य एक अभियान के रूप में किए गए।

सड़क, नाली में न डालें कचरा

अभियान के दौरान निरीक्षण पर निकले निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने साफ-सफाई कार्यो का जायजा लिया, उन्होने विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर वहॉं के रहवासियों से आग्रह किया कि वे घरों से निकले कचरे को सड़क, नाली आदि में न डालें, सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में संग्रहित करके रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों के रिक्शें में ही कचरे को दें। उन्होने बस्तियों में स्थित दुकान संचालकों से कहा कि वे अपनी दुकानों  के बाहर अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें तथा दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों को डस्टबिन में ही अपशिष्ट डालने को कहें।

जेलगांव चौक में सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्यवाही करते हुए जेल गांव चौक मुख्य मार्ग से अतिक्रमण के हटाया, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने बताया कि जेलगांव चौक में सड़क के किनारे बांस बल्ली लगाकर व प्लास्टिक तिरपाल बांधकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए उक्त अतिक्रमण को स्थल से हटा दिया गया है। इसी प्रकार सुभाष चौक निहारिका में मुख्य मार्ग पर दुकान के बाहर काउंटर लगाकर खाद्य सामग्री का विक्रय किया जा रहा था,  संबंधित को निर्देश देकर उक्त अतिक्रमण को भी हटवाया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, सुरेश बरूवा, तपन तिवारी, सहायक अभियंता सुनील टांडे, पीयूष राजपूत, प्रमोद जगत, एस.सी.सोनी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, सचिन्द्र थवाईत, शैलेन्द्र नामदेव, उत्तम दास, धनमोहन कुर्रे, पकंज गभेल आदि सहित निगम के सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता कमांडों आदि ने मेगा स्वच्छता ड्राईव में अपनी सहभागिता दी।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 1382 लाभान्वित

                          वृद्धजनों को योग और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने किया जा...

                          रायपुर : सेजेस केशकाल के प्रभारी प्राचार्य हटाया गया

                          रायपुर: कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सेजेस केशकाल...

                          Related Articles

                          Popular Categories