Thursday, January 29, 2026

            कोरबा: गवर्नमेंट स्कूल में निकला कोबरा सांप, मचा हडकंप… सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया

            कोरबा: गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नकटीखार के शाला परिसर में कोबरा सांप को देख शिक्षिकाओं ने छात्रों को दूर किया। इसके बाद वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर में निकले सांप को रेस्क्यू किया।

            उन्होंने सांप को कोबरा प्रजाति का बताया। रेस्क्यू कर सर्प मित्र ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा। सर्प मित्र सारथी ने कहा कि आबादी क्षेत्र में सांप दिखने पर उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं। लोग उसकी जद में नहीं आए इसके लिए समय रहते आसपास मौजूद लोगों को सतर्क कर दें। सूचना पर सर्प मित्र पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देती है। खाद्य श्रृंखला को नियंत्रित कर धरती पर सांप का होना भी जरूरी है।


                          Hot this week

                          रायपुर : मंत्रिपरिषद की बैठक 4 फरवरी को होगी

                          रायपुर (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय...

                          Related Articles

                          Popular Categories