Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने हाथ में लाल निशान...

KORBA : कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने हाथ में लाल निशान बना कर दिया मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन का संदेश

  • ग्राम पंचायतों में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया
  • महिलाओं को वितरित किये गये निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन

कोरबा (BCC NEWS 24): मंगलवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिले की ग्राम पंचायतों में महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन करके विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया. कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा ने हथेली में लाल निशान बनाकर मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन का संदेश दिया। जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत बाता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म और स्वच्छता की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत ढेलवाडीह के पंचायत भवन में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ कटघोरा श्री यशपाल सिंह ,जनपद सदस्य श्रीमती राधिका साहू, सरपंच श्रीमती अमिता कंवर, बीपीएम एन आर एल एम श्री अमरनाथ तारम,ब्लॉक कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, पंचयत सचिव श्री पवन गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, रोजगार सहायक श्रीमती वसुंधरा चौहान, श्री शत्रुघन, पी आर पी व सी आर पी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी । जनपद पंचायत सीईओ, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती बंजारे  व सरपंच ढेलवाडीह श्रीमती अमिता कंवर के द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर माहवारी के दौरान आने वाली समस्या व सेनेटरी नैपकिन के संवर्धन पर परिचर्चा गयी । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को सरपंच श्रीमती कंवर के द्वारा निःशुल्क  सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत ढेलवाडीह उरगा, बिरदा तुमान,महुआडीह, बाता ग्राम पंचायत दोंदरो के बेला कछार, जनपद पंचायत पाली, पोड़ी उपरोड़ा में स्व सहायता समूह की सदस्यों तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular