Tuesday, August 26, 2025

कोरबा: कलेक्टर ने निगम के नियमितीकरण के 951 प्रकरणों को दी स्वीकृति, आज 208 प्रकरण स्वीकृत किए गए….

  • दीपका, छुरी एवं पाली नगरीय निकायों के भी 07 प्रकरणों का हुआ नियमितीकरण
  • अनियमित विकास के नियमितीकरण की शासन की योजना का लाभ उठाने कलेक्टर ने की लोगों से अपील
  • जिला नियमितीकरण प्राधिकार समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज जिला नियमितीकरण प्राधिकार की छठवी बैठक में नगर निगम केारबा के नियमितीकरण के 208 प्रकरणों को स्वीकृत प्रदान की, इनमें से नियमों के तहत 68 प्रकरण निःशुल्क एवं 140 प्रकरण शास्ति अधिरोपित कर स्वीकृत प्रदान की गई, जबकि इसके पूर्व की बैठकों में निगम के 742 प्रकरणों का नियमितीकरण किया गया है। इसी प्रकार आज दीपका नगर पालिका एवं छुरी व पाली नगर पंचायतों के 07 प्रकरणों पर नियमितीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

जिला कार्यालय स्थित कलेक्टर कक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला नियमितीकरण प्राधिकारी श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में नियमितीकरण प्राधिकार समिति की छठवी बैठक आयोजित की गई, उक्त बैठक में निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश व समिति के सचिव श्री के.एस.कंवर आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान समिति द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा के 208 प्रकरणों को आज स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि इसके पूर्व की बैठकों में निगम के 742 प्रकरणों का नियमितीकरण किया गया था। इस प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा के नियमितीकरण के 951 प्रकरणों को अब तक स्वीकृत प्रदान की जा चुकी है, जिनमें से 833 आवासीय एवं 118 गैर आवासीय प्रकरण शामिल हैं, इन सभी 951 प्रकरणों में शास्ति के रूप में 07 करोड़ 36 लाख 99 रूपये अधिरोपित की गई है। बैठकों के दौरान नगर पालिका परिषद दीपका के 02, नगर पंचायत छुरी के 04 एवं पाली के 01 प्रकरणांे पर नियमितीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

नियमितीकरण का लाभ लेने कलेक्टर ने की अपील – कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि शासन द्वारा अनियमित विकास व निर्माण के नियमितीकरण का विकल्प लोगों के हित में प्रदान किया गया है, अतः शासन की इस योजना का एवं दिए गए विकल्प का लाभ उठाएं तथा किए गए अनियमित निर्माण व विकास का नियमितीकरण कराएं, इस हेतु अपने आवेदन निर्धारित कार्यालयों व निकायों में जमा कराएं।

कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न जिला नियमितीकरण प्राधिकार समिति की बैठक में निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश एवं समिति के सचिव श्री के.एस.कंवर के साथ ही निगम के भवन अधिकारी अखिलेश शुक्ला, नगर पालिका परिषद दीपका एवं नगर पंचायत छुरी व पाली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उनके अभियंता गण, निगम के सहायक अभियंता विवेक रिछारिया, अजय शुक्ला आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

                          मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने किया सम्मानितरायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च...

                          रायपुर : निर्माण विभागों के लंबित निरीक्षण प्रतिवेदनों की होगी एक सितंबर को समीक्षा

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न...

                          रायपुर : युक्तियुक्तकरण से परसदा स्कूल में शिक्षक पदस्थ

                          रायपुर: कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम परसदा...

                          Related Articles

                          Popular Categories