कोरबा (BCC NEWS 24): हर घर कांग्रेस-घर घर कांग्रेस अभियान के तहत पूर्व सभापति धूरपाल सिंह कंवर एवं राजेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस का दल नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 58 इमलीछापर पहुंचा। हर घर कांग्रेस अभियान दल का नेतृत्व कर रहे पूर्व धूरपाल सिंह कंवर एवं राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर दी जा रही हैं। इस अभियान में वार्ड के सभी लोग कांग्रेस के समर्थन में दल के साथ शामिल हो रहे हैं और कारवां बढ़ता ही जा रहा है। अभियान दल द्वारा कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विधायक जयसिंह अग्रवाल द्वारा कराये गये उल्लेखनीय कार्य एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का आलेखमय पम्पलेट का भी वितरण किया जा रहा हैं। साथ ही पट्टा वितरण की जानकारी भी साझा की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस का हरघर कांग्रेस अभियान का कई दिनों से जारी है और दिनो-दिन इस अभियान को बेतहर प्रतिसाद मिल रहा है और हर मोहल्ले में इस अभियान को गति दी जा रही है।
वार्ड क्र. 58 इमलीछापर में में हर घर कांग्रेस अभियान मे प्रमुख रूप से पार्षद बसंत चन्द्रा, मो. जमील अंसारी, महावीर प्रसाद अग्रवाल, संतोष कौशिक, रजनी श्रीवास, अलिशा, उत्तम दास, रीना मधुसूदन, अंजलीमा कुजूर, संजय कुमार, चित्रसेन नाहक, राकेश देवांगन, जितेश, करण, मनोज श्रीवास, मनजीत चौहान, अम्रेश, विनोद, उत्तम सिंह, राज साहू, शत्रुहन सिह कंवर, मरीयम मोनू बिंझवार, राजू चन्द्रा, ग्रेस टोप्पो, ललमुनिया, राजू सहित कई सक्रिय समाज सेवक एवं महिलाएं उपस्थित रही।