Monday, July 1, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : नलों में टिल्लू पंप लगाने वालों पर निगम की कार्यवाही,...

कोरबा : नलों में टिल्लू पंप लगाने वालों पर निगम की कार्यवाही, जप्त किए गए 3 टिल्लू पंप

  • दी गई चेतावनी , दोबारा न लगाए टुल्लू पंप, अन्यथा होगी और अधिक  कड़ी कार्यवाही

कोरबा (BCC NEWS 24): नलों में टिल्लू पंप लगाकर पेयजल की सुचारू  व्यवस्था में बाधक बनने वालों पर निगम ने कार्यवाही करते हुए फायर कॉलोनी, बेलगरी बस्ती  व  अमर सिंह होटल के पीछे बालको क्षेत्र से 03 टिल्लू पंप की जप्ती की है तथा संबंधितों को चेतावनी दी है कि वह दोबारा टिल्लू पंप न लगाये अन्यथा और अधिक कड़ी कार्रवाई होगी , अर्थ दंड भी लगेगा तथा नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा नियमित रूप से सुबह शाम दिन में दो बार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति वितरण पाइपलाइन व नल कनेक्शन के माध्यम से निगम क्षेत्र के वार्ड व बस्तियों में की जाती है, निगम का प्रयास रहता है कि सभी घरों में पर्याप्त रूप से पानी पहुंचे तथा नागरिकों को पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े , किंतु कतिपय  लोगों द्वारा अपने नल कनेक्शन में टिल्लू पंप लगाकर अपने घरों में ज्यादा पानी खींचा  जाता है , जिससे अन्य लोगों के घरों में पानी का प्रेशर  कम हो जाता है तथा उन्हें आवश्यकता के अनुरूप पानी नहीं मिल पाता है, इस संबंध में प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त सुश्री  प्रतिष्ठा ममगाईं  ने आमजन के हित में टिल्लू पंप लगाने वालों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। आज निगम के पेयजल विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए बालको क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों फायर कॉलोनी, बेलगरी बस्ती व अमर सिंह होटल के पीछे स्थित बस्ती में 03 नग टिल्लू पंप जप्त किया।

लगातार जारी रहेगी कार्यवाही 

टिल्लू पंप लगाकर पेयजल आपूर्ति की सुचारू  व्यवस्था में बाधक बनने वालों पर नगर निगम कोरबा द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ,  निगम ने नल कनेक्शन में टिल्लू पंप लगाने वालों को पुनः कड़ी चेतावनी दी है कि वे पंप लगाकर पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन में बाधक न बने , अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी टिल्लू पंप जप्त करने के साथ ही अर्थ दंड भी लगेगा तथा नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

नियमित की जा रही पर जल शुद्धता की जांच

नगर निगम कोरबा के पेयजल विभाग के द्वारा संपूर्ण निगम क्षेत्र के विभिन्न निर्धारित प्वाइंटों पर नियमित रूप से पेयजल शुद्धता की जांच की जा रही है इस हेतु विभिन्न बस्तियों में बिछाई गई पेयजल वितरण पाइपलाइन के विभिन्न प्वाइंटों से पानी के नमूने लेकर उनका मौके पर ही वैज्ञानिक रूप से परीक्षण किया जा रहा है तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आपूर्त किए जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप हो ।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular