- 29 अप्रेल को आयोजित होगी चयन परीक्षा
कोरबा (BCC NEWS 24): जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन 17 फरवरी तक किया जा सकता है। चयन परीक्षा 29 अप्रेल को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा जिला कोरबा के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 29 अप्रेल को सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक होगी। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट में 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्रस्तुत किए गए ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी तक करेक्शन विंडो को ओपन रखा गया है। अभ्यर्थीगण किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं।