Tuesday, October 21, 2025

KORBA : हिंदू नववर्ष पर उमडा आस्था का जन सैलाब, कोरबा की धरती पर उतरे भगवान शिव और श्रीराम, 2 किलोमीटर तक सड़क पर रही श्रद्धालुओं की भीड़

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हिंदू नववर्ष के अवसर पर शहर में कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर और सीतामढ़ी चौक राम जानकी मंदिर से निकाली गई। यात्रा में डेढ़ से 2 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। ढलती शाम के बीच सजावट की रोशनी में झांकियों को देखने के पूरा शहर सड़क पर उतर आया।

आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए महीनेभर से तैयारी की जा रही थी। सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में कोसाबाड़ी से शोभायात्रा शाम पांच बजे धुमाल बैंड के साथ निकाली गई। झांकी में देवी-देवताओं को देखने बच्चे और युवाओं से लेकर हर की नयनाभिराम झांकी को देख कर

कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर और सीतामढ़ी चौक राम जानकी मंदिर से निकाली गई।

कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर और सीतामढ़ी चौक राम जानकी मंदिर से निकाली गई।

शहर के दो स्थानों से निकली शोभायात्रा

कोसाबाड़ी से घंटाघर, बुधवारी, सीएसईबी से होते हुए टीपी नगर मार्ग से चलकर टैगोर उद्यान में झांकी समाप्त हुई। दूसरी शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से शुरू हुई। इसमें में दक्षिण भारत की तितली नृत्य, काली का रौद्र रूप, वाराणसी के शिव अघोरी दल और राम दरबार की झलक देखने को मिली।

शहरों में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़।

शहरों में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़।

कानून व्यवस्था बनाए रखने 400 जवानों की तैनाती

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अगुवाई में लोगों को जाम से बचाने और यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए पहले से ही अलग रूट निर्धारित कर दिया गया था। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 400 जवानों की तैनाती कोसाबाड़ी से लेकर सीतामढ़ी के मध्य की गई थी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ग्रामीण महिलाओं के हुनर को मिला मंच

                                    बिहान बाजार में हुई लाखों की बिक्रीआजीविका मिशन के...

                                    KORBA : उद्योग मंत्री ने वार्ड क्र. 54 व 55 को दी साढे़ 52 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                                    सुमेधा बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 03 नये...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories