Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: मुआवजे की मांग, गुस्साए लोगों का हंगामा… बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें

कोरबा: जिले में मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को हंगामा कर दिया। ये लोग सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद इन्होंने बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया है। चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

कटघोरा से बिलासपुर तक नेशनल हाईवे 130 बनाया गया है। इस हाईवे को बने 4 साल से ज्यादा का समय हो गया है। हाईवे बनाते वक्त वादा किया गया था कि लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। मगर कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें आज भी मुआवजा नहीं मिला है। इस वजह से लोग नाराज हैं।

एसडीएम और अधिकारियों ने मिलकर लोगों को शांत कराया।

एसडीएम और अधिकारियों ने मिलकर लोगों को शांत कराया।

नाराजगी की वजह से शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे से कटघोरा, जुराली गांव समेत 5 जिलों के लोग कटघोरा चौक के पास पहुंच गए थे। इसके बाद इन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। कहने लगे कि हमें मुआवजा चाहिए, जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा। हम सड़क पर बैठे रहेंगे। ये कहते हुए लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया।

एसडीएम ने मुआवजा दिलाने का वादा किया है।

एसडीएम ने मुआवजा दिलाने का वादा किया है।

उधर, इस बात की सूचना मिलने पर एसडीएम शिव बनर्जी तमाम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। इसके बाद जब लिखित में आश्वासन दिया गया कि एक माह के अंदर इस पर संज्ञान लिया जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया।

हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। करीब 2 घंटे के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।

हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। करीब 2 घंटे के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।

सूचना पर पुलिस की टीम भी पहुंची। उन्होंने ही वापस से गाड़ियों की आवाजाही शुरू करवाई। जाम की वजह से ट्रक समेत कई गाड़ियां रास्ते पर ही घंटों खड़ी रहीं। गाड़ियों में बैठे लोग परेशान होते रहे। करीब 2 घंटे के चक्काजाम के बाद लोग शांत हुए हैं।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories