Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: गेवरा खदान से डीजल की चोरी... 35 लीटर के पांच डिब्बों...

कोरबा: गेवरा खदान से डीजल की चोरी… 35 लीटर के पांच डिब्बों से 225 लीटर डीजल बरामद, वाहन छोड़ भागे चोर गिरोह

KORBA: कोरबा के एसईसीएल की खदानों से डीजल की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एसईसीएल की गेवरा खदान में सीआईएसएफ के सर्चिंग के दौरान कुछ लोग बोलेरो वाहन में डीजल की चोरी करते हुए पाए गए। डीजल चोर बोलेरो को मौके पर छोड़कर भागने में सफल हो गए। पेट्रोलिंग टीम ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि जांच के दौरान बोलेरो वाहन से 35 लीटर के पांच डिब्बों में बंद 225 लीटर चोरी के डीजल बरामद किए गए। डीजल की अनुमानित कीमत 25500 रुपए बताई जा रही है। पेट्रोलिंग टीम ने बोलेरो वाहन को दीपका थाना पुलिस के हवाले किया। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पेट्रोलिंग टीम ने बोलेरो वाहन को दीपका थाना पुलिस के हवाले किया।

पेट्रोलिंग टीम ने बोलेरो वाहन को दीपका थाना पुलिस के हवाले किया।

बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका

बताया जा रहा है कि गेवरा खदान में डीजल चोरी का खेल लंबे समय से चल रहा है। गिरोह के पास कई बार हथियार भी होते हैं। सीआईएसएफ के जवान के साथ पथराव- मारपीट तक की घटना हो चुकी है, जिसकी शिकायत पुलिस से की जा चुकी है। जिला संयंत्रों से घिरे हुए गेवरा दीपका बालको लैंको एनटीपीसी के अलावा कई छोटे-बड़े संयंत्र है जहां डीजल, कोयला और कबाड़ चोर गिरोह सक्रिय हैं।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular