
- सुशासन तिहार समाधान शिविर का ग्रामीण उठाएं लाभः सीईओ श्री नाग
कोरबा (BCC NEWS 24): ग्राम पंचायत सलोरा क कटघोरा विकासखंड में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने कहा कि डिजिटल पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को अब बैंकिंग सहित अनेक सुविधाएं ग्राम स्तर पर ही मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले की 50 ग्राम पंचायतों को अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां अब आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र तथा वित्तीय लेन-देन की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

विधायक श्री पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आने वाले समय में समस्त ग्राम पंचायतों को डिजिटल केंद्रों में बदलकर आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह पहल ‘अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।” क्लस्टर सलोरा क में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत धवईपुर,जेंजरा, हुंकरा, ढेलवाडीह,अरदा,पौंसरा, शुक्लाखार ग्राम पंचायत शामिल थे। शिविर में कुल प्राप्त आवेदन 2331 में से 2124 आवेदन निराकृत किये गये।

शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग,एसडीएम कटघोरा श्री रोहित कुमार सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती झूल बाई कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा रजक, जनपद उपाध्यक्ष पूर्व उपाध्यक्ष सरपंचगण, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल रहे। सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग ने कहा कि सुशासन तिहार के तहत आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के माध्यम हैं। आप सभी ग्रामीण जन इन शिविर का लाभ उठाएं।
शिविर में प्राप्त मांगो और शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड की मांग पर हितग्राहियों को कार्ड वितरित किए गए। साथ ही राशन कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र, छड़ी, व्हीलचेयर आदि सहायताएं भी जरूरतमंदों को प्रदान की गईं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल किट भेंट की गई, जिससे युवाओं में उत्साह का संचार हुआ।

(Bureau Chief, Korba)