कोरबा (BCC NEWS 24): इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड कोलकाता द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय निर्यात जागरूकता और मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन 30 मई को प्रातः 10 बजे कावेरी रेस्टोरेन्ट, डीडीएम. रोड, कोरबा (शनि मंदिर के पास) में किया गया है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा ने बताया कि कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्यात प्रक्रिया से संबंधित चरणबद्ध प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी निर्यात हेतु उत्पाद एवं विदेशी बाजारों की पहचान एवं निर्यात से संबंधित दस्तावेजीकरण की जानकारी दी जायेगी। कार्यशाला में जिले के उद्योग संघ के पदाधिकारियों एवं उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, कार्यशाला में जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के प्रतिभागी भी उपस्थित होंगे।

(Bureau Chief, Korba)