कोरबा (BCC NEWS 24): जनपद पंचायत करतला, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2025 को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्ताव क्रमांक-09 को सर्वसम्मति से पारित करते हुए इस पहल को समर्थन दिया गया। प्रस्ताव की सत्य प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर विकास आयुक्त, विकास भवन, नया रायपुर को प्रेषित की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत करतला द्वारा हस्ताक्षरित यह प्रस्ताव पत्र क्रमांक 5186/स्था/ज.पं/2025-26 एवं दिनांक 2 मई 2025 को जारी किया गया। साथ ही, प्रस्ताव की एक और सत्य प्रति क्रमांक 5187/स्था/ज.पं/2025-26 के माध्यम से संचालक पंचायत संचालनालय, विकास भवन, नया रायपुर को भी भेजी गई है। यह प्रस्ताव देश में चुनाव प्रणाली के सुधार और संसाधनों की बचत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

(Bureau Chief, Korba)