Thursday, September 18, 2025

कोरबा: पेन कार्ड दस्तावेज अटेस्ट करने के लिए डॉक्टर पर 3 सौ रुपए मांगने का आरोप…

कोरबा: शहर के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा दस्तावेज अटेस्ट करने के लिए 3 सौ रुपए रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में सीएमएचओ ने जांच करने व डॉक्टर के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है।

पुरानी बस्ती निवासी होटल व्यवसायी मनीष जायसवाल ने उक्त वीडियो बनाकर वायरल किया। मनीष के मुताबिक उनके पेन कार्ड में कुछ गलती होने पर उसे दस्तावेज को राजपत्रित अधिकारी से अटेस्ट कराने के लिए कहा गया था।

सोमवार को वे इसके लिए शहर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पदस्थ डॉ. संदीप अग्रवाल को उन्होंने दस्तावेज दिखाकर अटेस्ट करने को कहा। तब डॉक्टर ने अटेस्ट के एवज में 3 सौ रुपए की मांग की।

कराई जाएगी जांच, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी के मुताबिक शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा दस्तावेज अटेस्ट के लिए पैसे मांगे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। ऐसा किया गया है तो यह गलत है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई भी की जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories