कोरबा: जिले के रामनगर शराब दुकान में कैश कलेक्ट करने आए नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी। जिससे दुकान के आसपास अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने टॉप कंपनी के आरोपी गार्ड को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो नाली बंदूक जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर में आबकारी विभाग की देशी-विदेशी शराब दुकान संचालित है। जहां गुरुवार दोपहर कैश कलेक्ट करने टॉप सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा कर्मी पहुंचे थे। इनमें शामिल एक सुरक्षा कर्मी ने अपने दोनाली बंदूक से अचानक हवा में फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आरोपी गार्ड राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को किया गिरफ्तार
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी की तलाश शुरू की। पुलिस ने सलोरा के पास सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ लिया। वह नशे में चूर था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राकेश सिंह (41 वर्ष) बताया।
रामनगर शराब दुकान में कैश कलेक्ट करने आए थे सुरक्षा गार्ड।
लाइसेंस होगा निरस्त
पुलिस ने सुरक्षा कर्मी से दोनाली बंदूक के अलावा राउंड का खाली खोखा बरामद किया है। इस मामले में आर्म्स एक्ट 27 व 336 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सिक्योरिटी गार्ड से जब्त बंदूक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी कर रही है।
पुलिस ने सुरक्षा कर्मी से दोनाली बंदूक के अलावा राउंड का खाली खोखा बरामद किया है।