KORBA: कोरबा के बस स्टॉप पर एक युवक और युवती के बीच सड़क पर जमकर हंगामा और मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ रहे थे। इस दौरान उनका विवाद एक स्कार्पियो सवार युवक से भी हो गया, जिसके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।
घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद राहगीरों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक और युवती को बीच सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाते, झगड़ते और गाली-गलौज करते हुए साफ देखा जा सकता है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला सीएसईबी चौकी इलाके का है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात युवक और युवती कार में सवार थे। दोनों टीपीनगर स्थित पाम माल से निकलकर सीएसईबी चौकी से महज 50 मीटर दूर बस स्टैंड के पास पहुंचे। यहां कार से बाहर निकलकर एक साथ खड़े थे।

कोरबा में सीएसईबी चौकी के पास युवक-युवती का बवाल
वहीं पर किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई और सड़क पर दोनों जोर-जोर से चिल्लाते हुए हंगामा करने लगे। तभी वहां से गुजर रहे स्कार्पियो सवार सूरज यादव से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने स्कार्पियो सवार के साथ मारपीट करते हुए उसके वाहन में तोड़फोड़ की।
राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
इस बीच वहां मौजूद राहगीर खड़े होकर पर युवक-युवती का ड्रामा देख रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने उनके विवाद का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नशे में धुत युवक-युवती के बीच झगड़े का वीडियो वायरल
50 मीटर दूर पुलिस चौकी, फिर भी नहीं था डर
घटना की खास बात यह है कि हंगामा सीएसईबी चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ, लेकिन युवक और युवती को न तो पुलिस का डर था और न ही इस बात की परवाह कि कोई उनका वीडियो बना रहा है। राहगीर इस हाई वोल्टेज ड्रामे को चुपचाप देखते रहे।
वहीं स्कॉर्पियो सवार सूरज यादव ने सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूरज यादव के द्वारा सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई की एक कार में युवक युवती थे जिनके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसके स्कार्पियो वाहन को तोड़ा गया है इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

(Bureau Chief, Korba)